सोमवार, 28 दिसंबर 2015

×× किस्सा हकीम साहब का :

































        एक कसी हुई प्रस्तुतिइलाहाबाद की जानीमानी नाट्य संस्था ' समयांतर ' ने मनोज मित्र लिखित नाटक ' किस्सा हकीम साहब का ' की युवा नाट्य निर्देशक दीपक सिंह के।निर्देशन में की । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में प्रस्तुत इस नाटक में लोगों को पर्यावरण की लोगों का ध्यान खींचा ।  अच्छी बात यह थी क़ि यह नाटक हंसी हंसी में गंभीर विमर्श के लिए दर्शकों को तैयार करता है । प्रस्तुति बेहद कसी हुई थी ।सभी पात्रों ने बहुत अच्छा अभिनय किया । प्रकाश संचालन और अच्छा हो सकता था । संगीत पक्ष कथानक के अनुरूप था जिससे नाटक में भराव पैदा हुआ । राकेश वर्मा इस नाटक के प्रस्तुति संचालक थे जिससे नाटक को काफी बल मिला । इस अवसर पर मैंने यानि अजामिल और वरिष्ठ रंगकर्मी अतुल यदुवंशी ने कलाकारों को सम्मानित किया ।
    * कला समीक्षक : अजामिल
    * सभी चित्र : विकास चौहान


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें