बुधवार, 31 जनवरी 2018

नाटक मदारीपुर जंक्शन

××नाटक
द थर्ड बेल ने की
मदारीपुर जंक्शन
की शानदार प्रस्तुति
××सभी कलाकारों ने
कमाल कर दिया
इलाहाबाद के रंग जगत में इस समय जबकि रंग संस्थाओं द्वारा उनके घिसे-पिटे नाटकों को दोहराने का सिलसिला चल रहा है ऐसे में इलाहाबाद की बहु चर्चित संस्था द थर्ड बेल ने कथाकार बालेंदु द्विवेदी के उपन्यास मदारीपुर जंक्शन पर आधारित वरिष्ठ रंग निर्देशक आलोक नायर द्वारा रुपांतरित परिकल्पित तथा निर्देशित नाटक मदारीपुर जंक्शन की उत्तर मध्य क्षेत् सांस्कृतिक केंद्र  के मंच पर  शानदार प्रस्तुति करके  सबको एक बार फिर नाटक के केंद्रीय विचार दलित विमर्श से न सिर्फ जोड़ा बल्कि मानसिक स्तर पर दलितों के अधिकार को लेकर दर्शकों को सोचने पर विवश किया ।  यह नाटक आलोक नायर का एक ऐसा प्रयोग था जो समाज की विकृतियों और विसंगतियों को हास्य और व्यंग्य में लपेटकर नाटक के कथ्य को इस तरह रखता है कि आप अंदर से हिल जाते हैं और आज की सियासत का सच जान पाते हैं ।
यह नाटक इस अर्थ में भी एक अभिनव प्रयोग कहा जा सकता है कि इसमें सभी कलाकारों ने अपने संवाद इलाहाबाद जनपद की स्थानीय बोली और मुहावरों के लटके झटके के साथ न सिर्फ बोले बल्कि उसका आरंभ से अंत तक पूरी ईमानदारी से निर्वाह किया । यह एक मुश्किल काम था लेकिन नाटक के कलाकारों ने इसे बखूबी कर दिखाया । नाटक में मौजूद लचीलेपन के कारण नाटक में अभिनेताओं को अभिनय को खूब स्कोप मिला जिसके कारण वे अपने पात्र को गहरे तक उतर कर जी सके । दो एक कलाकारों को छोड़कर लगभग सभी कलाकारों के संवादों की अदायगी एकदम परफेक्ट थी । सचिन चंद्रा और कुछ अन्य कलाकारों ने इस नाटक को जीवंत बना दिया जिसके चलते नाटक की त्रासदी अपने मर्मस्पर्शी स्वरुप में दर्शकों के समक्ष आ सकी । आलोक नायर का यह प्रयोग हटकर इसलिए भी था क्योंकि इसमें नाटक के कंटेंट को सहज और सर्वग्राही बनाने की पूरी ईमानदार कोशिश की गई । नाटक किसी पार्टी की नारेबाजी में तब्दील नहीं हुआ यही इस नाटक की सबसे बड़ी खूबी रही किसी भी तरह का उपदेश इस प्रस्तुति में नहीं परोसा गया
  इस नाटक का संगीत प्रतिभाशाली रंग अभिनेत्री और निर्देशिका रितिका अवस्थी ने तैयार किया था जो कि कंटेंट को गति देने में पूरी तरह सहायक रहा । सेट डिजाइनिंग और बेहतर की जानी चाहिए थी । नाटक की अगली प्रस्तुतियों में इस ओर अवश्य ध्यान दिया जाएगा । ऑल इंडिया न्यू थिएटर द थर्ड बेल को इस शानदार प्रस्तुति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता है और उम्मीद करता है कि आने वाले दिनों में हम ऐसी ही प्रासंगिक प्रस्तुतियां इस संस्था की ओर से आगे भी देखेंगे ।
** समीक्षक / अजामिल **सभी चित /्र विकास चौहान

बुधवार, 10 जनवरी 2018

नाटक हवालात की प्रस्तुति

**नाटक / बैकस्टेज  की प्रस्तुति -  हवालात  **निर्देशक / प्रवीण शेखर इलाहाबाद की सुप्रसिद्ध नाट्य संस्था बैकस्टेज ने हिंदी के चर्चित कवि पत्रकार सर्वेश्वर दयाल सक्सेना लिखित नाटक हवालात की प्रस्तुति कवि केदारनाथ अग्रवाल की कविताओं के साथ उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में की यह नाटक सर्दी और भूख से परेशान 3 तथाकथित आम आदमी और एक दरोगा के माध्यम से आज की सियासत में चल रहे् कुचक्र और यह भी बताता है कि किस तरह  की ओर इशारा करता है और यह भी बताता है कि किस तरह यथास्थिति बनाए रखने की साजिश चल रही है और विरोध के स्वर दबाए जा रहे हैं इस नाटक का कथ्य काफी जोरदार था लेकिन हल्के फुल्के मनोरंजन के लटके-झटकों के चलते यह नाटक कई स्थानों पर पुनरावृति का शिकार हो गया मनोरंजन नाटक के लिए बहुत जरूरी है लेकिन मनोरंजन के चलते अगर नाटक के कंटेंट को नुकसान पहुंचता है तो इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता nache निर्देशक प्रवीण शेखर को अब दर्शक एक ब्रांड की तरह लेते हैं और उनकी प्रस्तुतियों से कुछ अलग ही तरह की वैचारिक उर्जा के पैदा होने की उम्मीद करते हैं जो कि गलत भी नहीं है पिछली प्रस्तुतियों की तुलना में प्रवीण शेखर की यह प्रस्तुति अपने दर्शकों के सामने कुछ नया नहीं दे पाई यद्यपि प्रवीण शेखर ने पर उसने भी कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी बस जो कुछ मंच पर घट रहा था वह टॉम एंड जेरी कार्टून जैसा था नाटक के सभी पात्रों दे अपनी भूमिका को पूरी शिद्दत के साथ जिया और वह इस कंटेंट को संभालने में अपनी ओर से जो कुछ भी कर सकते थे उन्होंने बाकायदा कर दिखाया नाटक ही कुछ कंपोजीशन बहुत अच्छी बनी जोकि प्रवीण शेखर के विशेषता भी होती है सभी कलाकारों की संवादों की अदायगी बेशक लाउड थी लेकिन इस तरह की प्रस्तुतियों के लिए यही अंदाज जरूरी भी था प्रवीण शेखर अपनी प्रस्तुतियों में प्रोफेशनल अंदाज रखते हैं इसलिए उनके लिए प्रेक्षागृह में बैठे सभी दर्शक सिर्फ दर्शक होते हैं जिसके कारण नाटक नाटक के होने से पहले वाली नाटक नौटंकी से बच जाता है और समय बर्बाद नहीं होता यह खुशी की बात है कि प्रवीण शेखर देश के तमाम हिस्सों में इलाहाबाद के रंगमंच का शानदार प्रतिनिधित्व करते हैं और इलाहाबाद की एक पहचान सुनिश्चित करते हैं इस प्रस्तुति में मंच के कई कोने अंधेरे में डूबे रहे जिसके कारण अंधेरे में मंच पर जो कुछ घटित हुआ उसे दर्शक नहीं देख पाए ऑल इंडिया न्यू़ थिएटर प्रवीण शेखर और उनकी टीम को इस प्रस्तुति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता है और उम्मीद करता है अगली प्रस्तुति में और भी संतुलन कायम किया जाएगा ।

** समीक्षक अजामिल

** सभी चित्र विकास चौहा

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

नौटंकी दीपदान की प्रस्तुति

**नौटंकी

** स्वर्ग के

मंच पर हुई प्रतिज्ञा शौर्य गाथा की अविस्मरणीय प्रस्तुति

*दीपदान*

इलाहाबाद की सुप्रसिद्ध नाट्य संस्था स्वर्ग रंगमंडल के कलाकारों ने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में सुप्रसिद्ध नाटककार डॉ रामकुमार वर्मा लिखित कृति पन्ना धाय की नौटंकी शैली मैं शानदार प्रस्तुति की इस रचना का नौटंकी रूपांतरण बहुचर्चित नाट्य रूपांतरकार राज कुमार श्रीवास्तव ने किया था उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों कस्बों से आए दर्शकों के अलावा स्थानीय रंगकर्मियों ं और संस्कृतिकर्मियों से खचाखच भरे प्रेक्षागृह में  इस नाटक नहीं  सभी दर्शकों को  मंत्रमुग्ध कर लिया नाक की प्रस्तुति काफी खुशी हुई थी और पारंपरिक  नौटंकी की शैली और आधुनिक नाटकों में चल रहे नए प्रयोगों के साथ मिलकर इस प्रस्तुति में काफी कुछ ऐसा किया गया था जो इसे आज के दौर के लिए प्रासंगिक बनाता था यह नौटंकी एक भव्य सेट का आभास देने वाले मंच की बेहतरीन परिकल्पना के साथ की गई संगीत में पूरे माहौल को और सजीव बनाने में बहुत सहयोग किया इस नौटंकी में लगभग सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा अभिनय किया इलाहाबाद की बहुचर्चित अभिनेत्री और नाट्य निर्देशिका सोनम सेठ ने अपनी भूमिका को अपने किरदार में डूबकर किया जिसके कारण कई हिस्से नौटंकी के बहुत मर्मस्पर्शी हो गए अदिति की भूमिका भी दिल को छू लेने वाली थी हर स्थान पर अदिति की आवाज चरित्र के बिल्कुल अनुरूप थी अन्य कलाकारों ने भी अपने अपने किरदार को जीने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी नाटक नहीं संवादों की शैली संगीत मैं गोली मिली होती है बावजूद इसके संवाद कहानी को आगे ले चलने में कामयाब रहे राज कुमार श्रीवास्तव ने नौटंकी रूपांतरण बहुत अच्छा किया इस शानदार नौटंकी की ताकत बने बहुचर्चित लोकनाट्य समर्पित रंगकर्मी अतुल यदुवंशी उन्होंने इसका निर्देशन एक नए अंदाज में करके यह साबित कर दिया की नौटंकी भले ही कल की चीज़ हो लेकिन उसकी जरूरत आज भी उतनी ही है जितनी बीते कल में थी इस पूरे कार्यक्रम का संचालन पूरी ऊर्जा के साथ सुप्रसिद्ध कवि श्लेष गौतम ने किया और वह लगातार मंच के साथ दर्शकों को न सिर्फ जोड़ें रहे बल्कि उन्हें शिक्षित भी करते रहे ।

** समीक्षक अजामिल

** सभी चित्र वरिष्ठ छायाकार विकास चौहान