शुक्रवार, 3 मार्च 2017

लोक नाट्य महाबली की हुई शानदार प्रस्तुति

लोक कलाकारों ने की
महाबली की
यादगार प्रस्तुति
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में इन दिनों चल रहे लोक नाट्य उत्सव में मध्य प्रदेश से आए लोक कलाकारों ने लोकनाट्य महाबली की लोक नाट्य की सभी परंपराओं का सम्मान करते हुए बहुत ही शानदार प्रस्तुति की रंग बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सभी कलाकारों ने यादगार अभिनय क्या और दर्शकों के हृदय पर अमिट छाप छोड़ी सबसे अच्छी बात यह थी कि लोक कलाकार अपने अभिनय में सिर्फ आंगिक चेष्टाओं तक ही सीमित नहीं थे बल्कि उनके चेहरे पर भी संवादों के अनुरूप भाव आ रहे थे संगीत पक्ष इतना मीठा और प्रबल था कि उसने कथावस्तु के प्रवाह को बिना किसी बाधा के संप्रेषित किया महाबली की कथा वस्तु पारंपरिक लोक कथा है परंतु इस कथा के नाट्य लेखन में इसे आजकी सम्वेदनाओं से जोड़कर प्रासंगिक बना दिया गया जिसके कारण यह नाटक सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा पर कि इसने दर्शकों को सोचने पर भी विवश किया वस्त्र विन्यास बेहद आकर्षक था सभी लोक कलाकार सुंदर और स्वस्थ है इस वजह से भी नाटक की गति एक अलग ही तरह की ऊर्जा से भरी रही ।
इस वीडियो के सभी चित्र वरिष्ठ छायाकार विकास चौहान ने उतारे हैं और इसका वीडियो पर यार किया है
अजामिल ने ।

1 टिप्पणी:

  1. सर आपकी प्रेरणा से ही आज इस मुकाम पर हूँ ,आपका आशीर्वाद का सदैव ही आकांक्षी रहूंगा |

    जवाब देंहटाएं