रविवार, 1 अप्रैल 2018

नौटंकी कफ़न की शानदार प्रस्तुति

××स्वर्ग रंगमंडल ने की नौटंकी कफन की शानदार प्रस्तुति
इलाहाबाद की सुप्रसिद्ध नाट्य संस्था स्वर्ग रंगमंडल ने अमर कथा कार मुंशी प्रेमचंद की विश्व प्रसिद्ध कहानी कफन की नौटंकी शैली में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में शानदार प्रस्तुति की .. इस नौटंकी का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी एवं लोकनाट्य विशेषज्ञ अतुल यदुवंशी ने किया साहित्य का बहुत बड़ा अनुरागी वर्ग इस कहानी से अच्छी तरह परिचित है कहानी के पात्र घीसू माधव के जरिए यह कहानी मानवीय संवेदनाओ की सीधी सच्ची तस्वीर हमारे सामने उजागर करती है इस कहानी का नौटंकी रूपांतरण बहुचर्चित रूपांतरकार राज कुमार श्रीवास्तव ने  किया है. यह कहानी  साफ तौर पर यह स्पष्ट करती है कि आदमी परिस्थितियों का गुलाम हो जाता है अतुल यदुवंशी एक प्रयोगधर्मी रंगकर्मी हैं जो अपनी रंग परिकल्पना में नौटंकी की परंपरा का सम्मान भी करते हैं और नए प्रयोगों के जरिए नौटंकी को आज के दर्शकों की रूचि के अनुकूल भी कलात्मकता देते चलते हैं जिसके कारण दर्शकों को उसे स्वीकारने में आसानी भी होती है अतुल यदुवंशी ने अपनी परिकल्पना के अनुसार मंच पर कहानी का वातावरण पैदा करने में सफलता प्राप्त की नौटंकी मैं पारंपरिक रुप से नट नटी का उपयोग न करके अतुल यदुवंशी ने दो जोकर को सूत्रधार की भूमिका में प्रस्तुत किया इस प्रयोग ने नौटंकी में बहुत कुछ अनकहा कह दिया इस नौटंकी के बहुत से हिस्से काफी मार्मिक हो गए यह एक मुश्किल काम था जिसे  अतुल यदुवंशी ने पूरी  सहजता के साथ कर दिखाया नौटंकी में सभी पात्रों ने अपनी अपनी भूमिका के साथ न्याय किया खास तौर पर घीसू माधव और बुधिया तीनों ही अपनी भूमिका मैं पूरी तरह सफल रहे अन्य सभी पात्रों ने नौटंकी को यथोचित गति प्रधान की पात्रों की वेशभूषा नौटंकी की कथावस्तु के बिल्कुल अनुकूल थी अतुल यदुवंशी ने नौटंकी में बहुत से कंपोजीशन बहुत नेचुरल पेश किए शराब की दुकान वाला हिस्सा ज़रूर थोड़ा कमजोर रहा सबसे अच्छी बात यह थी सूत्रधार और सभी मुख्य पात्रों की आवाज नौटंकी के अनुकूल थी कफन कहानी की मूल आत्मा और उसके दर्शन को यह नौटंकी बहुत सहजता से दर्शकों के सामने रखती है और हमें जीवन के सत्य के रूबरू करती है इस शानदार प्रस्तुति के लिए ऑल इंडिया न्यू थिएटर स्वर्ग रंगमंडल और इस नौटंकी की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता है आमतौर पर कफन जैसी कहानियां नौटंकी के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती लेकिन अतुल यदुवंशी ने यह साबित कर दिया कि यदि गंभीरतापूर्वक प्रस्तुति की जाए तो कफ़न की कहानी भी लोगों के दिलों को झकझोर सकती है । इस नौटंकी प्रस्तुति की उद्घोषिका बहु चर्चित रंग अभिनेत्री और रंग निर्देशिका रितिका अवस्थी रही ।
×× अजामिल
सभी चित्र विकास चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें