रविवार, 10 सितंबर 2017

नुक्कड़ नाटक रसप्रिया

** समानांतर चार दशक उत्सव** तीसरे दिन हुए नाटक रसप्रिया की प्रस्तुति** निर्देशन अनिल रंजन भौमिक

इलाहाबाद की सुपरिचित नाट्य संस्था समानांतर इंटीमेट थिएटर के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर संस्था से संबंधित रंगकर्मियों ने कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की सुप्रसिद्ध कहानी रसप्रिया की एकल प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक शैली में की यह नाटक एक लोक कलाकार के जीवन की त्रासदी को सामने लाता है इस नाटक को देखने के लिए वरिष्ठ नाट्य निर्देशक बंसी कौल साहित्यकार नंदल हितैषी रंगकर्मी अजय केसरी फरिश्ते छायाकार विकास चौहान सहित बड़ी संख्या में रंगकर्मी और रंग प्रेमी उपस्थित रहे इस प्रस्तुति में युवा रंगकर्मी धीरज कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई जिसकी मुक्तकंठ से लोगों ने सराहना की ।

** अजामिल

सभी चित्र :विकाज़ चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें