मंगलवार, 12 सितंबर 2017

नाटक नटसम्राट की प्रस्तुति के अवसर के कुछ झलकियां

*दो पद्मश्री मनीषियों का मिलन
** पद्मश्री वरिष्ठ रंगकर्मी बंसी कौल को मिला समानांतर सम्मान
इलाहाबाद की सुप्रसिद्ध नाट्य संस्था समानांतर इंटीमेट थिएटर ने अपने 40 में स्थापना दिवस के मौके पर देश के वरिष्ठ रंगकर्मी पद्मश्री बंसी कौल को समानांतर सम्मान देकर स्वयं को गौरवान्वित किया । यह समानांतर सम्मान बंसी कौल को उर्दू साहित्य के लिए मनीषी और आलोचक पद्मश्री शम्सुर्रहमान फारूकी ने सभी औपचारिकताओं के साथ बंसी कौल को देते हुए कहा की बंसी कौल उन रंगकर्मियों में है जिन्होंने नाटकों की प्रस्तुतियां तो की ही हैं नाटकों के विभिन्न पहलुओं पर बहुत गहराई पर जाकर काम किया और अनुकरण और अनुसरण के योग्य अनेक मानक तैयार किए उनके बहुत से शिष्य हैं जो देशभर में रंगकर्म कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह  बहुत दिनों के बाद बंसी कौल से मिले हैं और उनके साथ बिताएं वक्त की यादें आज भी ताजा हैं । बंसी कौल एक खूबसूरत शख्सियत के मालिक है उनके जैसे लोगों को सामाजिक सरोकारों से जुड़े कलाओं में ही रहना चाहिए ताकि इंसानियत बनी रह सके  ।  शम्सुर्रहमान फारूकी ने बंसी कौल का शुक्रिया अदा किया और कहां कि उनका इलाहाबाद आना बहुत खुशी की बात है । वह इस शहर को बहुत कुछ देकर जा रहे है । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध नाटककार और अभिनेता विभांशु वैभव भी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के अतुल यदुवंशी प्रवीण शेखर नंदल हितैषी अभिलाष नारायण अजय मुखर्जी मलय मिश्रा अनुपम आनंद अजय केसरी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कनिष्ठा और युवा रंगकर्मी साक्षी रहे ।
**अजामिल
**चित्र विकास चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें