मंगलवार, 19 सितंबर 2017

नेपाल की रामलीला

++इलाहाबाद में हुई  नेपाल की रामलीला
रामकथा की लोकप्रियता दुनिया की सारी भाषाओं में सारी संस्कृतियों में और सारी सभ्यताओं में देखने को मिलती है। रामकथा मैं समाहित जीवन मूल्य
आज पूरी दुनिया को संस्कारों और सभ्यता का पाठ पढ़ा रहे हैं । इलाहाबाद के मेहता प्रेक्षागृह मैं अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के तत्वावधान में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेपाल की एक सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने रामकथा के कुछ प्रसंगों का मंचन किया । इस मंचन में रामलीला के पात्र अंग्रेजी में संवाद बोल रहे थे जो कुछ अटपटा सा लग रहा था । उम्मीद की जा रही थी कि रामलीला की भाषा हिंदी होगी या नेपाली । भारत और नेपाल के संबंध सांस्कृतिक स्तर पर जोड़ने के लिए हिंदी या नेपाली भाषा ज्यादा कारगर है  । प्रसंग कई हिस्सों मैं प्रस्तुत किए गए । सभी नेपाली अभिनेता अभिनेत्रियों ने बहुत अच्छा अभिनय किया और रामकथा का संदेश दर्शकों तक पहुंचाने में सफलता पाई । राम और सीता दोनों बहुत सुंदर थे और उनकी वेशभूषा भारतीय रामलीला से अलग-थलग होने के कारण अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी। संगीत पक्ष लाउड था लेकिन अनुष्ठानिक प्रस्तुतियों में संगीत का सामान्य से तेज होना जरूरी भी होता है । नेपाल के सभी कलाकारों को ऑल इंडिया न्यू थियेटर की बहुत-बहुत बधाई और फिर इलाहाबाद आने का विनम्र निमंत्रण ।
अजामिल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें